प्रयागराज। कुम्भ पर्व के समाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, ऐतिहासिक, पौराणिक आदि सन्दर्भों के अध्ययन एवं लेखन के लिए गोविंद बल्लभ पन्त सामाजिक विज्ञान संस्थान की ओर से प्रतिष्ठित कुम्भ फेलोशिप प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक, लेखक-रिसर्चर प्रवीण शेखर और दिल्ली के वरिष्ठ रिसर्चर हरीश बेंजवाल को दी गयी है।
प्रवीण शेखर राष्ट्रीय पुरस्कार, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी सम्मान, यूनिवर्सिटी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, राज्य सम्मान आदि से सम्मानित हैं और वह देश की युवा पीढ़ी के अग्रणी रंग निर्देशकों में शुमार हैं। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की सीनियर फेलोशिप प्राप्त प्रवीण शेखर ने संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली कई शोध कार्य किए हैं। रंग संस्कृति पर उनकी पुस्तक ‘रंग सृजन’ काफी चर्चित रही है। लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा, पद्मश्री विंध्यवासिनी देवी पर मोनोग्राफ, विश्वविख्यात कला व्यक्तित्वों पर बातचीत सहित उनके तीन सौ लेख प्रकाशित हैं। नाट्य निर्देशक के रूप में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महोत्सव में हिस्सा लिया है।
हरीश बेंजवाल इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, दिल्ली के सीनियर रिसर्च एसोसिएट (आइसीएच डिवीजन) हैं। वह नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत दस्तावेजीकरण का काम कर रहे हैं। इंटेनजीबल कल्चरल हेरिटेज,हृदय योजना की कई रिसर्च परियोजनाओं का नेतृत्व कर चुके हरीश बेंजवाल ने नेशनल रेल म्यूजियम, रीड इंडिया आदि कई संस्थानों में वरिष्ठ रिसर्चर के रूप में भी काम किया है।