प्रवक्ताओं/अध्यापकों नियुक्ति पत्र वितरण का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

प्रयागराज ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्रों का आनलाइन वितरण किया गया। प्रयागराज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में सांसद इलाहाबाद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल,विधायक फूलपुर-प्रवीण कुमार पटेल,विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक कोरांव  राजमणि कौल एवं मुख्य विकास अधिकारी  आशीष कुमार, सचिव माध्यिक शिक्षा-दिव्य कांत शुक्ल, जिला विधालय निरीक्षक आर0एन0 विश्वकर्मा सहित चयनित लाभार्थीगण मौजूद थे। जनपद में कुल 47  प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) का चयन हुआ है, जिनमें से आज उपस्थित 32 लोगों को नियुक्ति पत्र  सांसद एवं विधायकों के द्वारा चयनित लाभार्थिंयों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया गया।

Related posts

Leave a Comment