प्रयाग पेंट पैलेस ने जीता आरपीएल का खिताब

प्रयागराज। प्रयाग पेंट पैलेस ने किंग्स इलेवन वसीयाबाद को 21 रन से हराकर रसूलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) के लिए आयोजित सातवीं स्वर्गीय हाजी एखलाक खां एवं बदरुद्दीन खां टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
एमआईसी मैदान पर खेले गये खिताबी मुकाबले में प्रयाग पेंट ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन (माज 36, सूफियान 29, अज्जू अल्वी 3-21, गोल 2-13) बनाकर किंग्स इलेवन वसीयाबाद को 10 ओवर में 77 रन (इमरान 18, कैस 15, नासिर आजम 3-08, हमजा, सचिन व सुंदरम दो-दो विकेट) पर समेट दिया। इससे पहले सेमीफाइनल किंग्स इलेवन ने चबुतरी मैजिकल स्टार को आठ विकेट और प्रयाग पेंट ने तुलसीपुर नाइटराइडर्स को 11 रन से हराया।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल ने पुरस्कार वितरित किया। नासिर को मैन ऑफ दि मैच, कैस खान बेस्ट बैट्समैन, हमजा बेस्ट बॉलर, कुतुबुद्दीन बेस्ट विकेटकीपर एवं रॉकी को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। इस मौके पर शाहिद कमाल खान, शमशेर अली चंदा, रियाज खान, अकरम खान, अरशद अल्वी आदि मौजूद रहे। मैच में रफात उल्ला व फरदीन खान ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद व अभिषेक कुमार ने स्कोरिंग की।

Related posts

Leave a Comment