प्रयाग क्षेत्र में सेवा से मिलता है अक्षय पुण्य – डा राधाचार्या

भगवान सत्यनारायण की कथा सुन लिया आशीर्वाद
प्रयागराज। श्री राधा आध्यात्मिक सत्संग समिति प्रयागराज का शिविर माघ मेला के सेक्टर दो के अपर संगम  मार्ग  के पश्चिमी मार्ग पर शिविर लगा है। शिविर में मकर संक्रांति से कथा, प्रवचन, हवन और अन्नक्षेत्र चल रहा है। डा राधाचार्या ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग का क्षेत्र त्याग, तपस्या और सेवा का क्षेत्र ह। यही यहा का कर्म और त्याग है। उन्होंने कहा कि अक्षय पुण्य और मोक्ष यहा की रेती में माघ मास में गंगा मे स्नान करते हुए लोगों की सेवा से मिलता है। उन्होने कहा कि प्रयाग में माघ मास मे कल्पवास करते हुए अन्नदान, लोगों की मदद और सेवा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि शिविर मे सोमवार को भगवान सत्यनारायण की कथा और  हवन हुआ। इस दौरान अन्नक्षेत्र में बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि त्रिजटा स्नान के बाद वापसी होगी।

Related posts

Leave a Comment