प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की एक आवश्यक बैठक नगर निकाय एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के संदर्भ में चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर एवं प्रयागराज महानगर नगर निगम एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव में विजय का इतिहास रचने जा रही है और प्रयागराज से विजय का संदेश पूरे प्रदेश में गूंजेगा उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने रणनीति के आधार पर चुनाव को लड़ना होगा और सर्वाधिक वोटों से भाजपा का परचम लहराना होगा इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य जी ने कहा कि हमें तैयारी इस प्रकार करनी है कि हर बूथों पर हमें चुनाव लड़ना है और जीतना है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी बैठक में 1 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाने की एवं 1 नवंबर से लेकर 4 नवंबर तक ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा मतदाता बनाने का अभियान चलाए जाने का निर्णय किया गया जिसके लिए बीएलए एवं 5 सदस्यों की जनसंपर्क टोली बनाने का निर्णय किया गया और शिक्षक निर्वाचन चुनाव के संदर्भ में कॉलेज के प्रबंधकों एवं शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर मतदाता बनाने की योजना बनाई गई
बैठक का संचालन नगर निकाय चुनाव की बैठक की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव की बैठक की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद केसरी देवी पटेल ,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,एमएलसी केपी श्रीवास्तव, मेयर अभिलाषा गुप्ता, अवधेश चंद्र गुप्ता, गंगा पार जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे,शशि वार्ष्णेय ,गिरि बाबा,कुंज बिहारी मिश्रा ,रणजीत सिंह, देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी कृतिका अग्रवाल एलएस ओझा रमेश पासी विवेक अग्रवाल राजू पाठक गिरजेश मिश्रा राजन शुक्ला एवं मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष पोलिंग बूथ प्रभारी आदि उपस्थित रहे