प्रयागराज 29 जनवरी,2020।खादी को नया पहचान दिलाना और नए आयाम तक ले जाना मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है। इसे साकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, यह उदगार माघ मेला प्रयागराज में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं खादी व ग्रामोद्योग मंत्री माननीय सिद्धार्थनाथ सिंह ने व्यक्त किया।
श्री सिंह ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी का फीता काटा और महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात 10 लोगों को कुम्हारी विद्युत चलित चाक एवं पग मशीन 5 लोगों को वितरित किया और
25 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया। सभी स्टालों पर निरीक्षण करने के उपरांत श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मा0 मोदी सपना है कि खादी फैशन बने। इस सपने को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड पूरी तरह प्रतिबद्ध है।गांधी जी ने कहा था खादी घर घर पहुंचे, प्रधानमंत्री जी का मानना है कि खादी हमारा भी यही सपना है, हमें इसे आगे बढ़ाना होगा।अब आधुनिक सोलर चरखें बाजार में आ गए हैं।खादी के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। खादी विभाग से प्रतिष्ठित रेमंड कंपनी 2 लाख मीटर कपड़ा खरीद खादी को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी। राज्य के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की यूनीफार्म का वितरण हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी बोर्ड के माध्यम से कराया जायेगा, इस वर्ष 70 लाख यूनीफार्म की सप्लाई इन विभागों के माध्यम से किया जाएगा ।बेसिक शिक्षा 3 करोड़ 60 लाख सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 70 लाख अब खादी द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म मुहैया कराई जाएगी।प्रयागराज में महिलाओं का समूह बना प्रशिक्षित किया जाएगा, इससे महिलाओं को स्वालंबी बनाया जाएगा। 5 हज़ार महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।अन्य प्रदेश से आये व्यापारियों से हमें सीखना चाहिए, यहां राजस्थान व मध्यप्रदेश से लोग आए हैं।जो प्रदेश के लिए सौगात है।
इस मौके मंडलीय अधिकारी अभय त्रिपाठी, जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव,क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार,शिवराम प्रजापति, राजेश कुमार, बजरंगी लाल,दिनेश प्रजापति, राकेश प्रजापति, राजकुमार,रवि कुमार,सुरेश प्रजापति, विश्वनाथ,मूलचंद, श्याम बाबू,गिरधारीलाल रमेश चंद,हरीश चंद्र मिश्र,डॉ आभा श्रीवास्तव आदि।