प्रयागराज:शुक्रवार को इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया। सांसद प्रोफेसर जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र की बिजली समस्याओं तथा अन्य मुद्दों पर ऊर्जा मंत्री के साथ संवाद किया। प्रोफेसर जोशी ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की इतनी घनी आबादी होने के बावजूद पूरे प्रदेश में जिस तरह से प्रदेश सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं उसकी सराहना पूरे देश में हो रही है और तमाम प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंधन से सीख भी ले रहे हैं। इतने दिनों के लॉक डाउन बीत जाने के बावजूद विद्युत विभाग कि कोई भी बड़ी महत्वपूर्ण शिकायत प्रदेश में नहीं मिली है। सांसद जोशी ने ऊर्जा मंत्रालय की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज शहर में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटों से अधिक बिजली की आपूर्ति की जा रही है और बिजली विभाग के अधिकारीगण आप के निर्देशन में अच्छा कार्य कर रहे हैं जोकि प्रशंसा के योग्य है। प्रोफेसर जोशी ने ऊर्जा मंत्री से मांग किया है की इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में प्रयाग डिवीजन है उसमें दो बड़ी योजनाएं चलती हैं उनमें से एक यमुना लिफ्ट कैनाल तथा दूसरी टोंस लिफ्ट कैनाल है। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि टोंस लिफ्ट कैनाल में लगे ट्रांसफार्मर जल चुके हैं और वहां पर एक उप केंद्र 33/11 के वी ए का खुलना है जिसका पैसा तकरीबन 3:50 करोड़ रुपए सिंचाई विभाग के द्वारा जमा कराया जा चुका है परंतु कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। माननीय सांसद ने ऊर्जा मंत्री से कहा इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की कृपा करें प्रोफेसर जोशी ने बताया कि यमुना लिफ्ट कैनाल पर 2 फेस हैं प्रथम और द्वितीय, द्वितीय फेस का एक ट्रांसफार्मर तकरीबन 2 वर्षों से जला हुआ है। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि मैंने कई बार सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता किया है परंतु दोनों ही विभाग इस जले हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक बना नहीं पाए हैं। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि कृपया शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कराएं। सांसद ने कहा कि जो यह दोनों फेस हैं इसी से ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति भी की जाती है जोकि उचित नहीं है क्योंकि यदि ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक भार पड़ेगा तो ट्रांसफार्मरों के जलने का खतरा बना रहेगा और यदि एक भी ट्रांसफार्मर जलता है तो पूरे यमुना पंप कैनाल का कार्य ठप हो जाएगा और किसानों को इसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सांसद ने मांग किया कि ग्रामीणों के लिए एक अलग उप केंद्र की व्यवस्था किया जाना चाहिए। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि हाल में आए चक्रवात तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों तथा ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है इसलिए कई स्थानों से ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा मांग की गई है कि बिजली के बिल में उचित छूट दिया जाना चाहिए जो कि जनहित में नितांत आवश्यक है कृपया इस बात पर भी विचार करें। ऊर्जा मंत्री ने सभी बातों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुना तथा माननीय मंत्री जी ने सांसद इलाहाबाद को आश्वासित किया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...