प्रयागराज में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा 15 नवंबर से*

 प्रयागराज।  विश्व शांति सेवा समिति प्रयागराज के कार्यालय पर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भोला सिंह जी ने की। समिति के सचिव अंतरिक्ष शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष विश्व शांति सेवा समिति प्रयागराज एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक धर्मरत्न श्रद्धेय श्री देवकीनंदन ठाकुर जी का प्रयागराज आगमन 15 नवंबर को होगा। और 15 नवंबर से 21 नवंबर तक इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह कथा कोरोना के प्रभाव को देखते हुए खुले मैदान में नहीं कराई जा रही है। यह आयोजन भी सरकार के द्वारा दिए गए कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर किया जाएगा। 15 नवंबर से 21 नवंबर तक महाराज श्री श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष प्रयागराज के कई विशिष्ट जनों को भी महाराज जी के हाथों सम्मानित करने का कार्यक्रम है।  ऑडिटोरियम में सीमित संख्या में लोगों की बैठने की व्यवस्था के कारण इस वर्ष कथा श्रवण हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। प्रयागराज प्रवास के दौरान महाराज श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के पूर्व महंत एवम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज के समाधि स्थल पर भी जाएंगे एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसी दौरान महाराज श्री संगम स्नान,श्री बड़े हनुमान जी दर्शन, अक्षय वट दर्शन का भी पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
आज की बैठक में भोला सिंह, कुलदीप सिंह, एसपी श्रीवास्तव, अंतरिक्ष शुक्ला, राजेश सिंह, रामानंद दुबे, मानिक चंद श्रीवास्तव, रामकृष्ण अग्रवाल, राहुल तिवारी, रंजना श्रीवास्तव, सुदर्शन, प्राची, प्रज्ञा, निहारिका आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment