प्रयागराज में भव्य भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर का होगा निर्माण

प्रयागराज।श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति प्रयागराज के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता  का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज पधारे होटल स्वागतम् में  रींवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव से भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने का किया निवेदन और इस निवेदन को स्वीकार करते हुए महाराजा जूदेव सिंह ने कहा कि संगम नगरी प्रयागराज में जहां मां गंगा मां यमुना एवं मां सरस्वती एक साथ है ठीक उसी प्रकार भगवान जगन्नाथ जी मां सुभद्रा भ्राता बलभद्र जी की दिव्य प्रतिमा पुरी धाम में विराजित है ठीक उसी का स्वरूप संगम नगरी प्रयागराज में पुष्पराज सिनेमा महाराजा रीवा कोठी के प्रांगण में भगवान जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर का निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा और इस पावन पुनीत कार्य के लिए हम ईश्वर की कृपा से तत्पर रहेंगे
इस अवसर पर श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1999 से लगातार समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धन दास गुप्ता के नेतृत्व में आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष के द्वितीय दिवस पर  विश्व विख्यात निकलने वाली भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा प्रयागराज के इस पावन धरा पर बड़ी दिव्यता एवं भव्यता के साथ निकाली जाती है और उन्हीं के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की मंदिर प्रस्तावित है जो मध्य प्रदेश रींवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव जी के सहयोग से प्रयागराज की धरती पर भगवान जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर  निर्माण होने का सपना साकार होने जा रहा है
    स्वागत करने वालों में अनिल कुमार केसरवानी उर्फ  अन्नू भैया कृष्ण भगवान केसरवानी राजेश केसरवानी उदय साहू उज्जवल केसरवानी नीरज सिंह झरिया अमर रस्तोगी प्रबोध मानस ने रीवा के महाराजा जूदेव सिंह का  स्वागत किया

Related posts

Leave a Comment