प्रयागराज में प्रापर्टी डीलर की हत्या

प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर रूचई का पूरा के एक प्रापर्टी डीलर की अपहरण के बाद, गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को पड़ोसी गांव बहोरिकपुर गांव के एक खेत में गाड़ दिया गया। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित की निशान देही पर सोमवार की सुबह खेत से खोदकर शव बरामद किया।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है। पुलिस हत्या की वजह प्रापर्टी का विवाद बता रही है।
मलाक हरहर रूचई का पूरा गांव निवासी नीरज मिश्र 40वर्ष पुत्र दयानाथ मिश्रा दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई और पिता अधिवक्ता है। नीरज मिश्र प्रापर्टी का कारोबार करके डाई वर्षीय बेटी अती एवं पत्नी श्रेंजल मिश्रा परिवार का भरणकृपोषण करता था। पापर्टी के कारोबार में उसकी गहरी दोस्ती सोरांव के बहोरिकपुर के रहने वाले विपुल पटेल पुत्र पारस पटेल से हो गई। दोनों एक ही साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी की सुबह नीरज मिश्र मोटर साइकिल लेकर विपुल पटेल के साथ निकला और वापस नहीं लौटा। रात में जब नीरज का नम्बर बन्द हो गया तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। परिजनों ने सोरांव पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और संदिग्ध युवक विपुल पटेल को उठाया। जांच के दौरान उक्त युवक टूट गया और उसने पूरी वारदात की दास्ता बया कर दी। सोमवार की सुबह पुलिस विपुल को लेकर उसके गांव पहुंची और जहां उसका शव खेत में गाड़ा था। पुलिस ने उसकी निशान देही पर शव को खुदवाकर बाहर निकाला। इसके साथ हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण के लिए भेज दिया।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नीरज मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया।अन्त्य परीक्षण के दौरान उसके शरीर से गोली के कई छर्रे पाए गए। अपराधी ने उसके गले एवं पीठ पर गोली मारी थी।
पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रापर्टी का कारोबार करने वाला नीरज मिश्रा अपने दोस्त के साथ घर से 22 फरवरी को शराब पीने के लिए गया और वापस नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिराशत में लेकर पूंछताछ किया तो पूरा राज खुल गया। सोमवार की सुबह मृतक के घर से लगभग तीन किलो मीटर दूर बहोरिकपुर गांव में पाया गया है। उसे आरोपित ने अपने खेत में गाड़ दिया था।

Related posts

Leave a Comment