प्रयागराज 22 नवंबर,2022। भाजपा नेता व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने 5 शहरों को इंटरनेशनल हाईटेक हब बनाने जा रही है। निवेश और रोजगार के जरिए वो बड़ा लक्ष्य हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के 5 शहरों को पंचप्राण के रूप में खास किस्म के हब के तौर पर विकसित किए जाने की योजना बनाया है। ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2022 (Global Investor Summit 2022) के पहले लखनऊ,कानपुर, वाराणसी, नोएडा और प्रयागराज को ग्राउंडब्रेकिंग सेरिमनी 2023 की लिस्ट में शामिल किया गया है। भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने कहा हमें पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि प्रयागराज में आने समय में पूर्ण उम्मीद है कि विदेशी/भारतीय/प्रयागराज निवेशकों द्वारा लगभग 1000 करोड़ रुपए निवेश से उद्योग जगत में क्रांति आएगी। प्रयागराज वासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को पंचप्राण में रखा।जिससे प्रयागराज में निवेश व रोजगार हब का द्वार खुलेगा।उद्योगों के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होंगे।