प्रयागराज में ठंड लगने से किसान की मौत

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में रविवार दोपहर एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
शंकरगढ़ के शिवराजपुर गांव निवासी लालता प्रसाद तिवारी 63वर्ष खेती करके किसी तरह दो बेटे एवं पत्नी रामरति का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि लालता प्रसाद प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात घर भोजन करने के बाद खेत की रखवाली करने चला गया। जहां वह अपनी चारपाई पर सो गया। रविवार की सुबह जब वह ग्यारह बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए गए तो वह बिस्तर पर अचेत पड़ा था। यह देखते ही परिवार के लोग उसे अचेतावस्था में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बताया कि उसकी ठंड लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment