प्रयागराज महानगर में लोकसभा चुनाव 2024 में लहराएगा परचम-राजेन्द्र मिश्रा

हर बूथ पर खिलेगा कमल, जीतेगा प्रत्येक कार्यकर्ता – महानगर अध्यक्ष
     प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाये गए गांव चलो अभियान के तहत मण्डल प्रवासी, मण्डल अध्यक्ष व बूथ प्रवासी व कार्यकर्तों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । उपस्थित सभी  मण्डल अध्यक्ष को बूथ ओर जाने वाले प्रवासी का विवरण दिया । प्रवासी  बूथ समिति मजबूत करना, प्रवासी 1 दिन उसी स्थान पर रहकर जनमानस के चाय पर चर्चा, बूथ पर रहने वाले सामाजिक व प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क, सम्मानित ग्रामवासियों से भेंट कर उनसे आत्मीय संवाद स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी  का हर बूथ पर परचम लहराकर पुनः लोकसभा चुनाव 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार के साथ में मोदी जी प्रधानमंत्री बनाना है ।
     इस दौरान गांव चलो अभियान संयोजक प्रमोद मोदी, नवीन शुक्ला, विजय द्विवेदी, कुंज बिहारी मिश्रा, रामलोचन साहू , दिलीप केसरवानी, राघवेंद्र मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, जयवर्धन त्रिपाठी, हर्ष केसरी, विजय श्रीवास्तव, कुलदीप मिश्रा, अनूप मिश्रा, रणविजय सिंह, किशोरीलाल जायसवाल, कौशिकी सिंह, ज्ञानबाबु केसरवानी, अनिल भट्ट, सोनी लखमानी, अपूर्वा चंद्रा, मनमोहन मिश्रा, सुमित वैश्य, श्यामचन्द्र हेला व समस्त अभियान प्रमुख, कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment