प्रयागराज । सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए और हकदार को योजनाओं के लाभ से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन आज प्रथम सत्र में नैनी के महेवा खान चौराहे पर तथा द्वितीय सत्र में शंकर ढाल नैनी में पहुंची। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कैलेंडर, बुकलेट, फ्लायर आदि दिया गया। कार्यक्रम में आनलाइन क्विज के विजेताओं को यात्रा की ओर से टी शर्ट, कैप व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अनुभव साझा कर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया है कि बुधवार को प्रथम सत्र में बीजेपी कार्यालय के पास तथा द्वितीय सत्र में पुष्पराज सिनेमाहाल स्टेशन के पास वैन पहुंचेगी। जहां पर कई कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा जायेगा।