प्रयागराज । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के “संकल्प “ सभा कक्ष में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजली प्रदान की गयी, जिसके उपरांत मंडल के उपस्थित सभी शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।इस अवसर पर एससी/एसटी एसोसियेशन के जोनल सचिव लालसा राम तथा एसोसियेशन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पण कर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धांजली प्रदान की गई तथा वक्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों / आदर्शो पर चलने की सीख प्रदान की गई। मोहित चंद्रा मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा विचार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पूरा जीवन संघर्षमय रहा ,शुरू से लेकर अंत तक बाबा साहब का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा ,इन सभी परिस्थियों के से लड़ते हुए उन्होंने फोरेंन में जा कर शिक्षा ली और विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनाया | उनकी दूर दृष्टि की आज भी लोग मिसाल देते हैं कि इतने वर्षों में संविधान में केवल 105 संशोधन हुए हैं | आगे मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि बाबा साहब ने अपना सपूर्ण जीवन कमजोर वर्गों के लोंगो के लिए समर्पित किया | बिना भेद भाव किये बाबा साहब ने देश को समाज को एक नई दिशा दी | उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इसी क्रम में एससी/एसटी एसोसियेशन के जोनल सचिव श्री लालसा राम, दिनेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये| इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए करते हुए जोनल सचिव लालसा राम ने कहा कि बाबा साहब ने देश को जीवन भर दोनों हांथो से दिया, और अपने पुरे जीवन काल में बाबा साहब ने देश में और समाज में जो कार्य किये हैं उन्हें हमेशा याद किया जायेगा | बाबा साहब ने देश को संविधान देकर देश को सुरक्षित किया |
इसी क्रम में विधि अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद द्वारा भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने अपने जन्म से मृत्यु तक समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए काम किया, और मूल कर्तव्य में शिक्षा का अधिकार जोड़कर शिक्षा की दिशा में एक बहुत बड़ा कार्य किया | बाबा साहब का मानना था ना कि शिक्षा वह महत्वपूर्ण कारक है जिससे समाज में सर्वांगीण विकास हो सकता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि अजय कुमार राय , अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश ,अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य संजय सिंह ,वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषाधिकारी शेषनाथ पुष्कर ने किया।