प्रयागराज मंडल में 812 अनाधिकृत वेंडरों पर हुयी कार्यवाही ₹746033/- रुपये का वसूला जुर्माना

प्रयागराज ।  प्रयागराज मंडल में 812 अनाधिकृत वेंडरों पर हुयी कार्यवाही ₹746033/- रुपये का वसूला जुर्माना ।

अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग कि रोकथाम के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर स्थित खान – पान स्टालों पर उपलब्ध सामानों की रेट लिस्ट लगायी गई है, विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक भी किया  जा रहा है  कि यदि कोई वेंडर/खान-पान स्टाल वाला MRP से अधिक पैसों की मांग करता है तो रेल यात्री हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से  शिकायत कर सकते हैं |

इसी क्रम में प्रयागराज मंडल में अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की रोकथाम के लिए मंडल द्वारा लगातार सभी स्टेशनों पर कार्यवाही की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से अब तक कुल 812 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्यवाही हुई तथा उनसे जुर्माना स्वरूप ₹ 7,460,33वसूल किया गया। ज्ञात ह कि केवल प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 189 अनधिकृत वेंडरों  को पकड़ा गया और  जुर्माना स्वरूप ₹45680 वसूल किए,इसी तरह कानपुर स्टेशन पर 140 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप ₹150755 वसूल किए गए ।

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि |सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें , स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का  MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139,रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियो से शिकायत कर सकतें हैं |

Related posts

Leave a Comment