मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ*
प्रयागराज।
प्रयागराज मंडल द्वारा दिनांक: 16.09.23 से 02.10.23 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैI जिसके अंतर्गत दिनांक:16.09.23 को “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया गया I आज के कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के प्रांगण में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात सृजन कला समिति प्रयागराज द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, *हम बदलें तो देश बदले* की थीम पर शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई ,जिसके माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को रेल यात्रा के दौरान रेल परिसर मैं गंदगी न फैलाने एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करके थैले ( कपड़े का झोला) का उपयोग करने का संदेश दिया गया l इस दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर सृजन समिति प्रयागराज की नुक्कड़ नाटक टीम को(नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य- राहुल चावला, कुमारी वैष्णवी चावला ,निखिल कुमार मौर्य ,सुश्री सुनीता थापा, रिशु ,बृजेंद्र कुमार, एवं हर्ष श्रीवास्तव )मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी द्वारा ₹10000 का नगद पुरस्कार भी देने की घोषणा की गई नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के दौरान सूखा कचरा नीले कलर के डस्टबिन एवं गीला कचरा हरे कलर के डस्टबिन में डालने का भी संदेश दिया l इस दौरान नमामि गंगे की टीम भी उपस्थिति रही एवं नमामि गंगे की टीम के द्वारा स्वच्छ गंगा एवं उपयोगी वनस्पतियों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी ll
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर प्रयागराज मंडल के सभी , डिपो, कार्यालयों एवं स्टेशन पर स्वच्छता शपथ ली गयी इस दौरान मण्डल के स्टेशनों पर प्रभात फेरी लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं फ्रंटलाइन स्टाफ सफाई कर्मचारियो को सफाई कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियो के विषय में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी,अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह ,वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रख रखाव प्रबंधक प्रयागराज उमेश चंद्र शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरिज एंड वैगन शिव सिंह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एंड एफ रजत पुरवार, मंडल इंजीनियर / स्टेट उमेश चंद्र कुशवाह, सहायक इंजीनियर / मुख्यालय वी. के. त्रिपाठी, सहायक कार्मिक अधिकारी आदेश मिश्रा, असिस्टेंट कमांडेंट /रेलवे सुरक्षा बल टी. के. अग्निहोत्री,नमामि गंगे से लेफ्टिनेंट कर्नल सुशील गोहानी , स्टेशन डायरेक्टर /प्रयागराज मण्डल वी.के.द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l