प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल से 28.02.2022 को 42 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले रेल सेवकों में 02 लोको पायलटों राम मूर्ति पाण्डेय/ लोको पायलट प्रयागराज एवं राज करन/ लोको पायलट प्रयागराज को सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। कोविड 19 के संक्रमण की इस संकट की स्थिति में भी प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा लेखा विभाग के सहयोग से 42 कर्मचारियों का समापन भुगतान तत्परता एवं समय पर सुनिश्चित किया गया, जिसके अंतर्गत कुल लगभग 08 करोड़ 49 लाख रूपए का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया।
वर्तमान परिस्थिति में रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त सावधानियों का अनुपालन सुनिश्चित करते समापन भुगतान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समापन भुगतान संबंधित समस्त प्रपत्र एक फोल्डर में कार्मिक विभाग के कल्याण निरीक्षकों के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही सम्मान सहित सौंपा गया। वर्तमान कोरोना काल में सही समय पर बिना किसी त्रुटि या विलंब के इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान सेटलमेंट सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं था। मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज के कुशल संरक्षण में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/ प्रयागराज, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक/ प्रयागराज एवं उनकी टीम ने अथक परिश्रम करते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।