प्रयागराज।भारतीय रेल द्वारा 07.12.2021 से 14.12.
प्रयागराज मंडल में उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है जिसके अंतर्गत मंडल के प्रमुख स्टेशनों चुनार मिर्जापुर प्रयागराज – छिवकी प्रयागराज जन फ़तेहपुर इत्यादी स्टेशनों पर सोलर पवार प्लांट लगवाए गए जिससे प्रति वर्ष रिकार्ड हरित बिजली का उत्पादन हो रहा है तथा रेल राजस्व में भी करोड़ों की बचत हो रही है | मंडल के समपारों को भी सौर उर्जा से प्रकाशित किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त LHB रेक वाली गाड़ियों में पावर कर को हटाकर HOG (Head on Generation) के माध्यम से अर्थात सीधे गाड़ियों के इंजन से बिजली कोचों में प्रदान किया जाता है | इससे वायु प्रदुषण भी कम होता है |
प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों एवं सेवा भवनों में परम्परागत फिटिंग को हटाकर LED से प्रकाशित कर दिया गया है जिससे उर्जा संरक्षण के साथ साथ रेल राजस्व में भी बचत हो रही है तथा CO2 गैस उत्सर्जन में भी कमी आई है।
इसके अतिरिक्त प्रयागराज मंडल के रेल आवासों से परम्परागत लाइट फिटिंग को हटाकर LED फिटिंग्स लगाई गई है| साथ ही उर्जा संरक्षण हेतु फाइव स्टार रेटेड इन्वर्टर टाइप एयर कंडीशन मंडल के अंतर्गत रनिंग रूम में लगाये गए हैं |