प्रयागराज । रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय रेल में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाया जायेगा। भारतीय रेल के साथ साथ उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में भी स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे। इन अभियानों के तहत मंडल कार्यालय एवं प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कालोनियों, रेलवे चिकित्सालयों में सभी के द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ दिनांक 16.09.2022 से स्वच्छता जागरुकता दिवस के रूप में किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों को जागरूक किया जायेगा कि ट्रैक पर एवं इधर उधर कुड़ा न फेकें, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, इधर उधर ना थूकें, थूक दान का प्रयोग करें तथा स्वच्छता को बनाये रखने हेतु शौचालय का उपयोग करें, स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में शौचालय का उपयोग ना करें, टॉयलेट में बोतल आदि ना डालें, पानी की खाली बोतल इधर उधर न फेकें डस्टबिन में ही डालें | साथ ही साथ रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों, स्टेशन परिसर, ट्रेनों, रेलवे आवासों आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा |