प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग ने माह नवम्बर व दिसम्बर 2020 में 1900 से अधिक रेलकर्मियों को दिया प्रमोशन का लाभ

  उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग ने मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चन्द्रा के मार्गनिर्देशन एवं वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में माह नवम्बर व दिसम्बर 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोविड – 19 के वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुये तथा कोविड – 19 सम्बंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुये प्रयागराज मण्डल के कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे पास, पीटिओ, प्रमोशन, एम.ए.सी.पी का लाभ, रिक्रूटमेंट, रिटायरमेंट तथा कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण आदि कार्यों को लक्षित कर पूरा किया गया।

इस सम्बंध में अवगत कराते हुये वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी महोदय ने बताया कि विगत दो महीनों नवम्बर व दिसम्बर 2020 में कार्मिक विभाग द्वारा प्रयागाराज मण्डल के विभिन्न विभागों के 1900 से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन तथा 165 से अधिक कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी के अंतर्गत वित्तीय लाभ दिया गया। रेलवे भर्ती बोर्ड एवं रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ से प्राप्त पैनल में क्रमशः 146 व 77 कर्मचारियों की ट्रेनिंग, पोस्टिंग आदि कार्य के साथ साथ अनुकम्पा के आधार पर 12 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की।

उपरोक्त के साथ साथ सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़े सभी प्रपत्रों को तैयार कराने से लेकर कर्मचारी को भुगतान कराने तक के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत किया जाता है, जिससे सम्बंधित कर्मचारियों को समस्त लाभ उचित समय पर दिया जा सके। इसी क्रम में माह नवम्बर व दिसम्बर 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे 107 कर्मचारियों को 29 करोड़ से अधिक का भुगतान प्रदान कराया गया। इन सभी कार्यों के साथ साथ कार्मिक विभाग द्वारा रेलकर्मी/सेवानिवृत्त रेलकर्मियों से प्राप्त 151 व रनिंग कर्मचारियों से प्राप्त 190 से अधिक शिकायतों का भी विगत दो महीनों में निस्तारण किया।

Related posts

Leave a Comment