प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जन संपर्क करते हुए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को विकास का मॉडल बनाया ठीक उसी प्रकार आपके आशीर्वाद से प्रयागराज के विकास के लिए काम करता रहूंगा और प्रयागराज का उसकी गरिमा और महिमा के अनुरूप विकास का मॉडल का केंद्र बनाऊंगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उन्होंने आज बक्शी बांध, घंटाघर ,गढीं कला ,बक्सीबाजार, पूरा मनोहर दास, सुल्तानपुर भावा, बेनीगंज, लकड़मंडी,खुल्दाबाद मछली चौराहा ,अंदावा , आदि क्षेत्रों भ्रमण किया और क्षेत्र के वार्ड कार्यालयों का उद्घाटन किया
जनसंपर्क के दौरान वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी, गीता विश्वकर्मा, राजेश सोनकर,गौरव गुप्ता, गौरी शंकर वर्मा, वीरू सोनकर, हर्षित अग्रवाल, आकाश बजरंगी , विजय सिंह प्रयाग दत्त गुप्ता, दिग्विजय सिंह ,रोचक दरबारी, दुर्गेश नंदिनी, सावन जोगी, अखिलेश सिंह कुशवाहा, शांति देवी, एवं सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे