प्रयागराज।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारियों ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का स्थानांतरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को प्रयागराज की कमान सौंपी। बता दें कि एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश बनाए गए। वहीं 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई। अजय कुमार प्रयागराज के नए एसएसपी बने। अजय कुमार ने 2011 के आईपीएस बैच के हैं उनका जन्म बस्ती जिले की सदर तहसील के देउवा का पूरा गांव में हुआ था और पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और दुबई में 3 लाख 80 हजार के पैकेज पर काम कर रहे थे। उनका मन बचपन से देश और समाज के लिए कुछ करने का था। उम्र के अंतिम समय में पहली बार में ही आईपीएस परीक्षा पास कर लिया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...