प्रयागराज के दो खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

प्रयागराज । रांची में अयोजित प्रथम एनएसपीएल ऑल इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट में प्रयागराज के अंकित पटेल और मधुर आनंद ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मधुर आनंद बालक वर्ग 13 में भारत रैंक 3 खिलाड़ी रुआन तडंकी हरियाणा को 3-2 के मुकाबले में हराया एवं अंकित पटेल बालक वर्ग 17 में टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विराज गुप्ता को 3-0 से हरा कर सब को चौंका दिया है।
टीम के साथ कोच मोहम्मद साकिब रांची में अयोजित टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी पी सिंह संरक्षक नवीन सिन्हा उपाध्यक्ष सतीश चतुवेर्दी ने दोनों खिलाड़ियों को सेमीफाइनल की बधाई दी।
एसोसिएशन सेक्रेटरी मोहम्मद साबिर ने बताया की सेमीफाइनल में अंकित पटेल गोवा के अब्दुस समद शाह से भिड़ेंगे जिसे अभी हाल ही में कानपुर में अंकित पटेल ने 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं मधुर आनंद पश्चिम बंगाल के अयान धानुका भारतीय रैंक 2 के साथ खेलेंगे।

Related posts

Leave a Comment