मंत्री नन्दी की अनूठी पहल, प्रयागराज से लखनऊ लाकर कराई शॉपिंग*
*प्रयागराज की झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ों बच्चे आज होंगे राजभवन के मेहमान, राज्यपाल के साथ करेंगे लंच*
*लखनऊ की यात्रा और शॉपिंग के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा*
*16 लग्जरी बस से लखनऊ पहुंचे बच्चे समेत 900 लोग*
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर दक्षिणी के विभिन्न दलित एवं मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 410 से अधिक बच्चों ने शुक्रवार को लखनऊ के मुन्शी पुलिया स्थित सिटी कॉर्ट शॉपिंग मॉल में दीपावली की खरीददारी की। मंत्री नन्दी ने बच्चों को उनके पसंद के अनुसार दीपावली की खरीददारी करवाई। इस दौरान बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे। मंत्री नन्दी के इस अनूठे पहल की आज पूरे शहर में चर्चा रही। मंत्री नन्दी ने बताया कि मॉल में शॉपिंग करने के बाद बच्चे आनन्दी वाटर पार्क के रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे और कल दोपहर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ दोपहर का भोजन भी करेंगें।
दीपोत्सव खुशियां बांटने का पर्व है। समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो त्यौहार पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनों के अरमान पूरे नहीं कर पाते हैं। झुग्गी-झोपड़ियों और दलित व मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चे भी मन मसोस कर ही रह जाते हैं। ऐसे लोगों व बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पिछले कई वर्षों से दीपावली का त्यौहार अपने विधानसभा क्षेत्र की दलित व मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शॉपिंग मॉल मे खरीददारी कराते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंत्री नन्दी ने बच्चों को दीपावली की शॉपिंग कराने का प्लान बनाया, लेकिन स्थान बदल दिया। यही नहीं महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए सतत प्रयासरत एवं चिंतित रहने वाली उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल की सोच से प्रेरित होकर उनकी स्वीकृति से बच्चों को राजभवन का मेहमान बनाने एवं राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन कराने का प्लान बनाया।
लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित सिटी कार्ट मॉल में पहुंचने के बाद बच्चों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। बच्चों ने अपने पसंद से कपड़ों की खरीददारी की। मंत्री नन्दी और उनकी पत्नी प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शॉपिंग में बच्चों की मदद की। मंत्री नन्दी ने खुद मॉल से कपड़े लेकर बच्चों को पसंद कराए।