प्रयागराज का ऐसा सिख जो(भिक्षा) मांग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान कर रहा हैl

 भिक्षा भी ऐसी ना पेट भरने,ना  दैनिक आवश्यकताओं की पूर्तिl
#लोकतंत्र के गर्भ (मतदान) से भर दे,लोकतंत्र मजबूत होl
नैनी प्रयागराज/ विश्व में एक ऐसा सिख(सरदार पतविंदर सिंह 9335357034)जो पिछले 30 वर्षों से मांग रहा है भिक्षाlभारत देश के उत्तर प्रदेश प्रांत जिला प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में रहने वाले एक सिख जो पिछले 30 वर्षों से देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों,प्रमुख चौराहों पर भिक्षा मांगते देखा जा सकता है उनका भिक्षा मांगने का तरीका एकदम अलग और अनोखा हैlसिख (सरदार पतविंदर सिंह9335357034)देशभक्ति से लबालब बचपन से ही समाज में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करने का कार्य करने वाले संपन्न घराने से ताल्लुक रखने वाले को ऐसा जुनून चढ़ा देशभक्ति का,की भिक्षा मांगने के मार्ग पर चल दियाl भिक्षा भी ऐसी कि अपना पेट या अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की भिक्षाl
मतदान के गर्भ से ही सरकार का जन्म होता है हमें वचन,संकल्प देना चाहिए कि मतदान के प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी जरूर करेंगेlदेश के लोकतंत्र के गर्भ (मतदान) मे सबको भागीदारी लेनी जरूरी हैl
भिक्षा मांगते मांगते इस सिख को पता ही नहीं चला अब तक लोकतंत्र के कितने ही (उत्सव महापर्व) बीत गए समय के चक्र के साथ ही इस सिख युवक का बचपन,
जवानी बीत गई और वृद्धावस्था की ओर अग्रसर हो गए किंतु आज भी भिक्षा मांगना नहीं छोड़ाl भिक्षा मांगने के कारण ही इन्होंने विवाह नहीं किया उन्होंने बताया कि पता नहीं अर्धांगिनी कैसी आए जिसे भिक्षा मांगना अच्छा ना लगे और देश भक्ति की मुहिम लोकतंत्र को मजबूत करने की जन जागरूकता अधूरी ना रह जाए इसलिए विवाह व सांसारिक बंधन से मुक्त रहना ही उचित समझाl

Related posts

Leave a Comment