नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, इंडिया गठबंधन के पक्ष में शंकरगढ़ नारीबारी क्षेत्र अंतर्गत शंकरगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख यज्ञ नारायण मिश्र के निवास पर कांग्रेस के जाने-माने काग्रेस उत्तर प्रदेश के नेता प्रमोद तिवारी ने लोगों के बीच जाकर लोगों से इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज रमण सिंह को भारी बहुमत से विजई बनाने कीशअपील किया क्षेत्रीय समाजसेवी राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में पूरे जमुना पार में हाहाकार मचा है सत्ताधारी दल के लोगों की जमीन खिसक रही है और सबका साथ सबका विकास नारा पूरी तरह फेल साबित हो रहा है श्री शुक्ल ने कहा कि शंकरगढ़ क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने हेतु किसान मजदूर व्यापारी समर्पित हैं उन्होंने कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी के क्षेत्र में आने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार जमुना पार इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में भारी बहुमत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह विजई होंगे इस मौके पर छत्तीसगढ के काग्रेस नेत् सभासद प्रमोद मिश्र ने आगंतुक जनो का आभार व्यक्त किए इस दौरान शंकरगढ़ के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष कामद प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह पटेल समाजवादी युवा छात्र संघ के कुलदीप मिश्रा विनय कुशवाहा जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान टिकरोही कला अरविंद मिश्र गुड्डा फूलतारा के प्रधान प्रतिनिधि सूबेदार सिंह पप्पू सिंह बजड्डी सहित भारी तादाद के लोग मौजूद रहे(
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...