महाकुंभ नगर ।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन0जी0टी0 में महाकुम्भ-2025 के दौरान जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में सौंपी गई रिपोर्ट का उ0प्र0 शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए जनपद प्रयागराज में स्थित एस0टी0पी0 के शोधित उत्प्रवाह एवं नालों के जियोट्यूब विधि से सम्पादित कराये जा रहे शोधन कार्यों का दिनांक 20.02.2025 को औचक निरीक्षण हेतु प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग श्री अमृत अभिजात एवं विशेष सचिव श्री अमित कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम को भेजा गया। प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग द्वारा सर्वप्रथम 14 एम0एल0डी0, एस0टी0पी0 फाफामऊ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उसके बाद सदर बाजर ड्रेन एवं राजापुर ड्रेन के जियोट्यूब विधि से किये जा रहे शोधन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण की खबर पूर्व से किसी भी अधिकारी को नहीं दी गई एवं स्वयं प्रमुख सचिव, नगर विकास द्वारा आई0आई0टी0, मद्रास के इण्टरनेशनल सेन्टर फाॅर क्लीन वाॅटर तथा मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज की टीम की उपस्थिति में एस0टी0पी0 एवं नालों पर हो रहे जियो ट्यूब विधि से हो रहे शोधन कार्य से निकल रहे शोधित उत्प्रवाह के सैम्पल एकत्रित कराये गये। आई0आई0टी0 मद्रास की टीम द्वारा निरीक्षण के समय अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन का प्रयोग करते हुए साइट पर ही प्रमुख सचिव, नगर विकास के समक्ष ठव्क्ए ब्व्क्ए च्भ्ए ज्ैै की जाॅच की गई तथा फीकल कोलीफार्म की जाॅच हेतु सील बन्द सैम्पल को जाॅच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया। जाॅच मंे ठव्क्ए ब्व्क्ए च्भ्ए ज्ैै के पैरामीटर निर्धारित मानकों के अनुरूप पाये गये। प्रमुख सचिव, नगर विकास द्वारा उ0प्र0 जल निगम, नगरीय एवं ग्रामीण के अभियन्ताओं को एस0टी0पी0 एवं जियो ट्यूब की साइट्स का शोधन गुणवत्तापूर्वक एवं मानक अनुरूप कराने के कड़े निर्देश दिये गये तथा कार्यों में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई।
गौरतलब है कि पूर्व में महाकुम्भ मेला अवधि में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिनांक 12.01.2025, 21.01.2025, 01.02.2025 एवं 13.02.2025 को एस0टी0पी0 एवं जियो ट्यूब विधि से हो रहे शोधन कार्य के शोधित उत्प्रवाह के नमूनों की जाॅच की गई, जिसके अनुसार थ्मंबंस ब्वसपवितउए ठव्क्ए ब्व्क्ए च्भ् – ज्ैै के पैरामीटर निर्धारित मानकों के अनुरूप पाये गये, जिसके सम्बन्ध में उ0प्र0 नियंत्रण बोर्ड द्वारा मा0 एन0जी0टी0 के समक्ष दिनांक 18.02.2025 को हलफनामा के माध्यम से रिपोेर्ट दाखिल की गयी है।