प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य उ०प्र० शासन द्वारा माघ मेला का निरीक्षण किया गया

प्रमुख सचिव  ने माघ मेला में स्थित त्रिवेणी अस्पताल का उदघाटन किया
  प्रयागराज । पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा उ०प्र० शासन द्वारा माघ मेला 2023-24 का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम प्रमुख सचिव  ने मेलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज के साथ गंगा पूजन किया एवं संगम क्षेत्र का भ्रमण किया, तत्पश्चात बड़े हनुमान जी महाराज का दर्शन एवं पूजन किया। पूजन के उपरान्त प्रमुख सचिव  ने माघ मेला में स्थित त्रिवेणी अस्पताल का उदघाटन किया। अस्पताल के चिकित्सको के साथ विचार-विमर्श करते हुये उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया साथ ही चिकित्सालय में मरीजो के लिये मेला क्षेत्र के आस-पास विभिन्न चिकित्सकीय सेवायें जिन अस्पतालों में उपलब्ध हो उसकी सूचना डिस्पले बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव  ने अस्पताल की तैयारियों के लिये संतोष व्यक्त किया। इसके उपरान्त संगम नोज पर स्थित प्राथमिक उपचार केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वहां पर लगे आई. ई.सी. के पोस्टर तथा बैनर देख कर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही यह भी निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र के सभी प्राथमिक उपचार केन्द्रों को आयुष्मान भारत के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के मॉडल के रूप में स्थापित किया जाये और वह सारी सुविधाएँ दी जाये जो हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर दी जाती है, जिससे जनमानस में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के प्रति रुझान बढ़े। संगम नोज पर लगे शौचालयों का निरीक्षण करते हुये संतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात प्रमुख सचिव  ने आई.सी.सी.सी. के सभा कक्ष में माघ मेला एवं कुम्भ मेला के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की। जिसमें सभी कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिये कि सभी कार्य ससमय एवं गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण होने चाहिए। साथ ही मेलाधिकारी, कुम्भ मेला को यह सुझाव दिया कि समस्त कार्यों के प्रगति की समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं के साथ की जाये तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में आई.ई.सी. के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाये। उक्त बैठक में मेलाधिकारी कुम्भ मेला, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त जिला चिकित्सालयों के प्रमुख अधीक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment