मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थिंयों को वितरित किए प्रमाणपत्र
प्रयागराज। मंत्री, जल शक्ति विभाग/प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक के बाद फतेहपुर बिछुवा मलिन बस्ती पहुंचकर सफाई कर्मी समीर के घर सहभोज किए एवं मलिन बस्ती का भ्रमण किया। उन्होंने वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती नीलम देवी, श्रीमती सोना देवी, श्रीमती विमला एवं पप्पू सोनकर को आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्रीमती मंजू, श्रीमती संगीता देवी एवं उत्तम सिंह को ऋण स्वीकृति पत्र और गठित स्वयं सहायता समूहों रेनू, मंजू, छाया एवं रजनी को रिवाल्विंग फंड की धनराशि रूपये 10,000.00 का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर संचालित योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगो को लाभान्वित करा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप ऐसे सभी लोगो को जिनके पास अपना घर नहीं है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है, ऐसे सभी लोगो को आवास मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नवयुवकों के विकास एवं प्रगति के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन वाजपेयी, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष अश्विनी दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।