प्रयागराज।भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं मंडल प्रभारी मंत्री जय वीर सिंह ने चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के प्रांगण में प्रयागराज नगर में 14 अत्याधुनिक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को पूजन कर व हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
नगरीय क्षेत्रों में परिवहन सेवा सुविधाजनक तथा वायु व ध्वनि प्रदूषण से मुक्त हो, इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के विकास में निरंतर सफलता मिल रही है। इसके लिए उन्होंने प्रयाग वासियों को बधाई दी
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी, विधायक प्रवीण पटेल ,गुरु प्रसाद मौर्य ,वाचस्पति एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह महापौर अभिलाषा गुप्ता महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जिला अध्यक्ष यमुना पार विभव नाथ भारती ,गंगा पार अश्वनी दुबे, अवधेश चंद्र गुप्ता, अमरनाथ यादव,राजेश केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी , गिरजेश मिश्रा राजू पाठक सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे