प्रधान वित्त सलाहकार, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का सम्मान समारोह आयोजित

प्रयागराज । योगेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के सम्मान में आज दिनांक 22.02.2023 को आल इण्डिया रेलवे एकाउन्ट्स स्टॉफ एसोशिएसन (AIRASA) के क्षेत्रीय अध्यक्ष  मुकेश खरे,  श्याम बहादुर तिवारी, क्षेत्रीय सचिव तथा अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण ने एक सभा आयोजित की। जिसमें पुष्पगुच्छ एव शाल देकर प्रधान वित्त सलाहकार को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान पीएफए/एनसीआर  योगेश कुमार श्रीवास्तव जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं केद्वारा प्रदान की गई अनुकरणीय सेवा के दृष्टिगत किया गया था, जो अपने करियर के प्रारंभ से ही कर्मचारियों के कल्याण के लिए तत्पर रहे हैं।

ज्ञात हो कि  योगेश कुमार श्रीवास्तव 1988 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के अधिकारी हैं। उन्होंने 20.07.22 को प्रधान वित्त सलाहकार, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया।

श्री श्रीवास्तव ने रेलवे में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक (ADFM)/पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के रूप में कैरियर प्रारंभ किया।

उन्होंने पूर्वी रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, बीएलडब्ल्यू और उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है।  योगेश कुमार श्रीवास्तव ने 2009-2019 के दौरान विभिन्न पदों पर उत्तर मध्य रेलवे में कार्य किया है तथा 2018 और 2019 में दो बार प्रधान वित्त सलाहकार/उत्तर मध्य रेलवे का प्रभार भी संभाल चुके है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संरचनात्मक परिवर्तन किये तथा उत्तर मध्य रेलवे के खर्चों में रेशनलाइज़ेशन में बड़ा योगदान दिया। उन्हें लेखा कार्यों के प्रत्येक पहलू का व्यापक अनुभव है।

एक प्रशासक के अलावा, वह साहित्यिक कार्यों से दृढ़ता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने तत्कालीन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे, के साथ हेरिटेज कॉफी टेबल बुक (Emergence of  a Legend From a Legacy) के लिए सह-लेखन किया, जिसका 2012 में महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे  द्वारा विमोचन किया गया था।

प्रधान वित्त सलाहकार, बीएलडब्ल्यू/वाराणसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बीएलडब्ल्यू/वाराणसी के कैश एंड पे विभाग के मैनुअल की तैयारी में योगदान दिया।

इस बैठक में उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ सामान्य डॉ. गरिमा त्रिपाठी, भी उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Comment