नारीबारी से प्रमोद बाबू झा,
मेरी माटी, मेरा देश के तहत ग्राम सभा मवैया कला में कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस दौरान
रैली के माध्यम से कलश में गांव की मिट्टी और अक्षत का संग्रह किया गया।
उक्त कार्यक्रम ग्राम प्रधान संतोष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी,अखिलेश यादव,विजय बहादुर सिंह,अमित सिंह,राकेश यादव,ग्राम पंचायत सदस्य विवेक कुमार,राम खेलावन, उदय शंकर,ईश्वर दिन, विद्यालय परिवार से, विद्यालय इंचार्ज,रोहित प्रजापति जी,श्याम सुंदर जी,अशोक कुमार,नरेंद्र सिंह,उदयराज यादव, मंजू देवी,मंगेशा जी , कमलेश कुमारी,निर्मला देवी, व ग्राम सभा के काफी संख्या में महिला व पुरुष तथा बच्चों ने सहभाग किया। बता देकि प्रधान संतोष सिंह पूर्व सैनिक भी है उन्होने कहा कि यह हम सभी के लिये गर्व व सम्मान की वात है इसमे जन जन भागीदार वने