प्रधान तथा बीडीसी के रिक्त पदो पर उपनिर्वाचन आज, प्रशासनिक सर्तकता शुरू

 प्रतापगढ़। तहसील क्षेत्र मे पंचायत के उपचुनाव को लेकर रविवार को पोलिंग पार्टिया कडी सुरक्षा व्यवस्था मे मतदान केन्द्रो को रवाना हुई। तहसील के रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम पंचायत नरायनपुर मे प्रधान पद तथा लालगंज विकासखण्ड के खजुरी गांव मे प्रधान पद एवं सांगीपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उमरार मे प्रधानपद तथा लालगंज के वार्ड संख्या 56 क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त चुनाव पर आज सोमवार को मतदान होगा। इन सभी गांवो मे प्राथमिक विद्यालयो पर कडी सुरक्षा के बीच मतदान कराये जाने की तैयारी की गई है। रविवार को मतदान केंद्रो के लिए पोलिंग पार्टियां कडी सुरक्षा के बीच रवाना हुई। एसडीएम बीके प्रसाद ने बताया कि उपचुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक कराये जाने के लिए मतदान केन्द्रो पर कडी पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा चुका है। खजुरी तथा सलेम भदारी मे पंचायत उप चुनाव को लेकर पुलिस भी खासी सर्तकता बरततें नजर आने लगी है। रविवार को पुलिस ने संगम चौराहे व वर्मा नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग आदि का चुनाव के इर्द-गिर्द के क्षेत्रो मे भी चौकसी बरतती देखी गई। वहीं उदयपुर पुलिस ने उमरार मे प्रधान पद के रिक्त चुनाव को लेकर सघन काम्बिंग शुरू की है। गौरतलब है कि लालगंज के खजुरी तथा रामपुर संग्रामगढ़ के नरायनपुर गांव मे महिला प्रधानो की आकस्मिक मृत्यु से प्रधान पद के उप चुनाव कराए जा रहे है। 

Related posts

Leave a Comment