नैनी/प्रयागराज: स्थानीय देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार,चाका के क्रीड़ांगन में जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ” जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में प्रधान डाकघर की टीम ने देव स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम को 25 – 19 और 25 – 21 अंकों से हराकर मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले समारोह में पधारें जिला वॉलीबाल संघ मऊ के सचिव विनोद सिंह, स्टेट वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2022-23 के आयोजन सचिव प्रमोद राय, सुएब अहमद, शेषनाथ कुशवाहा को जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा स्मृति चिंह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच म्योहॉल हॉस्टल प्रयागराज और प्रधान डाकघर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रधान डाकघर की टीम ने म्योहॉल हॉस्टल की टीम को 25 – 18 और 25 – 22 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने पुलिस लाइन क्लब प्रयागराज की टीम को 25 – 16, 30 – 32 व 25 – 18 अंकों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में फूलचंद गुप्ता, सतेंद्र पांडेय, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, विकास बाल्मीकि, असफाक अहमद, रवि वर्मा, संतोष भास्कर, राजू पाल ने रेफ़री का कार्य किया। देर रात्रि तक चले समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी एस.पी.,एसटीएफ प्रयागराज नवेंदु कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष पांडेय,अध्यक्ष – सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स,उत्तर प्रदेश ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों व ऑफिसियल्स को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि डिप्टी एस.पी.,एसटीएफ प्रयागराज नवेंदु कुमार जी को बैच व बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। मेजबान स्कूल के निदेशक चंद्रभान राय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। अंत मे एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने समस्त प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों,दर्शकों तथा आयोजको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की। उक्त अवसर पर पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी विद्या शंकर उपाध्याय, अध्यक्ष प्रभात राय, म्योहॉल हॉस्टल के क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता, निरंजन राय, पंकज शुक्ला, प्रमोद राय, सुरेंद्र सिंह व एकेडमी के कोच संजय राय आदि लोग उपस्थित रहें।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...