प्रधानमंत्री सना मारिन की सरकार को मिली जबरदस्त हार, दक्षिणपंथी विपक्ष ने हासिल की बड़ी जीत

फिनलैंड में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री सना मारिन की सरकार को हार झेलनी पड़ी है। दक्षिणपंथी नेता पेटेरी ओरपो के नेतृत्व में नेशनल कोलिशन पार्टी ने मारिन की सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट पार्टी (एसडीपी) को न सिर्फ चुनाव में हराया, बल्कि उसे तीसरे नंबर पर भी धकेल दिया।
जहां पेटेरी ओरपो की कंजर्वेटिव पार्टी को इस चुनाव में 20.8 फीसदी वोट मिले, वहीं एक और दक्षिणपंथी पार्टी पॉपुलिस्ट फिन्स पार्टी (पीएफपी) को 20.1 फीसदी मत हासिल हुए। वहीं, सना मारिन की पार्टी ने इस चुनाव में अपनी सीटें जरूर बढ़ाईं, लेकिन उनकी पार्टी सिर्फ 19.9 फीसदी वोट ही जुटा पाई। सना मारिन फिनलैंड में अभी भी सबसे चर्चित नेताओं में बनी हुई हैं। हालांकि, उनकी लोकप्रियता पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से जीत का दावा किए जाने के ठीक बाद मारिन ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली।  गौरतलब है कि फिनलैंड में एग्जिट पोल्स में तीनों ही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। चुनाव के नतीजों में भी यह साफ देखने को मिला। हालांकि, पेटेरी ओरपो की नेशनल कोलिशन पार्टी ने बाकी दोनों दलों पर जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली। नतीजों के बाद ओरपो ने कहा कि फिनलैंड के लोग कुछ बदलाव देखना चाहते हैं और मैं इन बदलाव के लिए ही सभी पार्टियों के साथ समझौता करुंगा। उधर दूसरे नंबर पर रही दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी की नेता रीक्का पुर्रा ने एनसीपी को बधाई दी और कहा कि वे अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में टॉप करने वाले दल की मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। चुनाव में सात सीट ज्यादा हासिल करना अपने आप में जबरदस्त नतीजा है।

Related posts

Leave a Comment