लालगंज, प्रतापगढ़। नगर ंपंचायत मे शनिवार से प्रधानमंत्री आवास शहरी का सत्यापन अभियान वार्डवार शुरू हुआ दिखा। आवासीय योजना को लेकर एसडीएम बीके प्रसाद ने राजस्व तथा ग्राम्य विकास तथा कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम का गठन किया है। अभियान के तहत नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के लिए आठ सौ चौबीस आवासो के लिए प्रत्येक वार्ड मे केन्द्र सरकार द्वारा नामित हाईटेक कम्पनी के सर्वे अभियान के तहत पात्रता सूची का परीक्षण कराया जायेगा। शनिवार को पूरे हरिकिशुन गावं मे ईओ ने स्वयं आवेदनकर्ताओ के अभिलेखो तथा मौके का निरीक्षण किया। उन्होने गांव मे लोगो से पात्रता की पारदर्शिता को लेकर जानकारियां भी जुटाई। नगर पंचायत मे प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों के चयन के लिए लंबे समय से कवायद चली आ रही है। अभियान को आखिरी चरण मे अब राजस्व के लेखपालो तथा पंचायतकर्मियो को विभिन्न वार्डो मे आवेदनकर्ताओ के घर पहुंचकर वास्तविकता खंगाले जाने के निर्देश दिये गये है। ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ताओ के अभिलेखो का विधिवत परीक्षण कराये जाने के साथ भौतिक रूप से भी उनकी पात्रता खंगाली जायेगी। उन्होने अभियान से जुडे कर्मियो से लाभार्थियो के चयन मे पात्रता मे पारदर्शिता तथा समयबद्धता की भी बात कही है। ईओ के मुताबिक छूटे हुए गरीब तबके के लोगो के भी अभी आवेदनो को नगर पंचायत कार्यालय मे बनाये गये विशेष काउन्टर पर स्वीकार किया जायेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...