प्रधानमंत्री शहरी आवास की पात्रता सूची के सत्यापन अभियान मे तेजी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर ंपंचायत मे शनिवार से प्रधानमंत्री आवास शहरी का सत्यापन अभियान वार्डवार शुरू हुआ दिखा। आवासीय योजना को लेकर एसडीएम बीके प्रसाद ने राजस्व तथा ग्राम्य विकास तथा कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम का गठन किया है। अभियान के तहत नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के लिए आठ सौ चौबीस आवासो के लिए प्रत्येक वार्ड मे केन्द्र सरकार द्वारा नामित हाईटेक कम्पनी के सर्वे अभियान के तहत पात्रता सूची का परीक्षण कराया जायेगा। शनिवार को पूरे हरिकिशुन गावं मे ईओ ने स्वयं आवेदनकर्ताओ के अभिलेखो तथा मौके का निरीक्षण किया। उन्होने गांव मे लोगो से पात्रता की पारदर्शिता को लेकर जानकारियां भी जुटाई। नगर पंचायत मे प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों के चयन के लिए लंबे समय से कवायद चली आ रही है। अभियान को आखिरी चरण मे अब राजस्व के लेखपालो तथा पंचायतकर्मियो को विभिन्न वार्डो मे आवेदनकर्ताओ के घर पहुंचकर वास्तविकता खंगाले जाने के निर्देश दिये गये है। ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ताओ के अभिलेखो का विधिवत परीक्षण कराये जाने के साथ भौतिक रूप से भी उनकी पात्रता खंगाली जायेगी। उन्होने अभियान से जुडे कर्मियो से लाभार्थियो के चयन मे पात्रता मे पारदर्शिता तथा समयबद्धता की भी बात कही है। ईओ के मुताबिक छूटे हुए गरीब तबके के लोगो के भी अभी आवेदनो को नगर पंचायत कार्यालय मे बनाये गये विशेष काउन्टर पर स्वीकार किया जायेगा। 

Related posts

Leave a Comment