भाजपा यमुनापार किसान मोर्चा ने प्रभारी नियुक्त कर किसानो को पहुचाया केन्द्रो तक
प्रयागराज। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गौ आधारित प्राकृतिक खेती को पुनर्जीवित कर प्रदेश के कृषकों को आर्थिक रूप से समृद्धि बनाए जाने एवं कृषकों की आय दोगुनी करने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे बुधवार को “नेशनल काँन्क्लेव आँन नैचुरल फार्मिंग” का यमुनापार के नौवों ब्लाकों मे संजीव प्रसारण बडी एलईडी के माध्यम से किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी नौ ब्लाकों के प्रभारी नियुक्त कर किसानों को ब्लाकों मे पहुंचाने का कार्य किया। जहा किसानो ने महामहिम राज्यपाल आचार्य देवब्रत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिचारो को सुना और गौ आधारित प्राकृतिक खेती,देशी गाय पालन गोबर एवं मल-मूत्र से बीजामृत,धनामृत, जीवामृत बनाकर खेती मे उपयोग करने के विधियों को जाना। प्रधानमंत्री ने द्धारा रसायनों का उपयोग ना करने की सलाह भी दी गई। साथ ही पराली जलाने से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मांडा ब्लाक में जिलाध्यक्ष यमुनापार अरुण कुमार सिंह के साथ जिला मंत्री योगेश पांडेय, ब्लाक कृषि अधिकारी अरविंद, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा गिरीश कुमार चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष भाजपा जीतनारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। वही प्रभारी के रूप मे उरूवा ब्लाक में आशीष मिश्रा मुन्ना,मेजा मे विवेक मिश्रा, कोरांव मे मुकेश पांडेय, करछना में सेवा लाल पटेल, कौंधियारा में सर्वेश पांडेय,चाका मे हृदयेश मिश्र,जसरा मे वीरेंद्र सिंह पटेल, शंकरगढ़ ब्लाक में गोरेलाल सिंह के साथ राजकीय कृषि बीज भण्डार व कार्यक्रम प्रभारी तुला राम यादव,सौरभ तिवारी मुकेश सिंह के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारियों मे जिला महामंत्री तारा शंकर पाण्डेय, आदेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह,राजेश शुक्ला, हृदयेश मिश्रा, अरविंद कुमार शुक्ला आदि के साथ सभी ब्लाकों में भारी संख्या में किसान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महामहिम आदि के विचारों को सुन आत्मसात करने को कहा।