प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांचेज़ ने भारत में सी-295 सैन्य विमान बनाने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड-एयरबस सुविधा का अनावरण किया। वडोदरा की सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की अंतिम असेंबली लाइन है। पीएम मोदी ने कहा कि यह न केवल भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के हमारे मिशन को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा में निर्मित विमानों का भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा। मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस सुविधा द्वारा निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र भारत को भविष्य में नागरिक विमान बनाने में मदद करेगा। C-295 विमान बनाने की फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है. इस सुविधा ने दिखाया कि भारत किस गति से काम कर रहा है, किसी भी परियोजना पर विचार करने से लेकर कार्यान्वयन तक।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में सालाना दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी की। इस समारोह में 600 से अधिक लोगों ने शिरकत की। व्हाइट हाउस के दिवाली इवेंट में राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि किस तरह से वो भारतीय अमेरिकियों के अचिवमेंट को जानते हैं। उन्होंने कहा कि किस तरह हजार साल पुराने इस कल्चर ने अमेरिका के कल्चर को समृद्ध किया है। उन्होंने बात की किस तरह से अमेरिका के साइंटिस्ट, लॉयर और पूरी डॉसपोरा अमेरिका को कितना कंट्रीब्यूट करती है। उन्होंने ज्यादा बातें नहीं कि लेकिन ये जरूर कहा कि इमीग्रेंट अमेरिका को अच्छा और बड़ा बनाते हैं।

बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। 2016 की याद दिलाते हुए बाइडेन ने कहा कि वो पहले उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने अपने घर के दरवाजे दिवाली इवेंट के लिए खोले थे। अब ये अमेरिका में एक चलन बन चुका है। राष्ट्रपति हो या उपराष्ट्रपति दिवाली इवेंट का आयोजन किया जाता है।

चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा। व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

Related posts

Leave a Comment