प्रधानमंत्री के वर्चुवल रैली को विधानसभा बारा के भाजपाईयो ने सुना

जिला पदाधिकारी,मंडल,मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या मे रहे उपस्थित
जसरा (प्रयागराज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन विधानसभा बारा 264 का ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कालेज जसरा परिसर मे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल द्वारा शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मो पर वर्चुअल प्रसारण में कार्यकर्ताओं ने संबोधन को सुना। यमुनापार बारा विधानसभा के अलावा कोरांव, करछना, मेजा विधानसभा क्षेत्र में भी पांच-पांच सौ लोगों की मौजूदगी का परमीशन अनूरूप भारी संख्या में कार्यकर्ता भारी जोश के साथ उपस्थित रहे। और जय श्रीराम ,भारत माता की जय, बन्दे मातरम् के जय कारे लगाते रहे। जिला प्रभारी ओंकार केसरी ने कहा ऐसा बजट और उद्बोधन प्रधानमंत्री का हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने कहा प्रधानमंत्री का सम्बोधन और बजट हम सब के साथ सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए एतिहासिक रहा,विधानसभा बारा प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने कहा जिस प्रकार से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्चूवल वैठक को सुना जोश से लवरेज पुनः भाजपा का कमल बारा मे खिलाएंगे, वर्चुअल बैठक मे प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,जय सिंह पटेल, विधानसभा सह प्रभारी सुभाष चन्द्र केसरी, प्रवासी हरेंद्र त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड,कमलेश त्रिपाठी,हरिदेव धूरिया, मोर्चा अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय, सुभाष सिंह पटेल, अरुण सिंह, राजमणि पासवान,कुशल जैन,मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला,बन्दना सिंह, कुलदीप सिंह पटेल,शिव प्रसाद केसरवानी, अंजनी लाल, धर्मराज पाल, शतीश विश्वकर्मा, रंगवली पटेल,वेदेश दत्त पाण्डेय,परमेश्वर बौद्ध, दुर्गा पांडेय,सुधा गुप्ता,नीरज केसरवानी, दिनेश प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment