प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) गरीबों के लिए वरदान

प्रयागराज ! पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के माध्यम से शहरी क्षेत्र में योजना के तहत 2022 तक सभी झुग्गी बस्ती या गैर झुग्गी बस्ती में निवासरत पात्र परिवारों/लाभार्थिंयों को आवास प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से जनपद में अब तक 17641 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 11438 लोग पात्र पाए गए है। पात्र पाए गए लोगो के सापेक्ष 10043 लोगो को इस योजना का लाभ अब तक प्राप्त हो चुका है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र परिवारों को नये आवास के निर्माण अथवा मौजूदा आवास के सुधार/विस्तार के लिए कुल रूपये 2.50 लाख प्रति आवास की सहायता दी जाती है, जिसमें 1.50 लाख केन्द्र एवं 1 लाख राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है। यह योजना लाभान्वित परिवारों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आयी है। गरीब, बेसहारा और ऐसे निर्धन व्यक्ति जिन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था, उनका भी अपना मकान होगा, लेकिन प्रधानमंत्री  और  मुख्यमंत्री  के प्रयासों से गरीबों का यह सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक देश के हर नागरिक के पास अपना मकान होगा, उनके उसी कथन को यह योजना चरितार्थ कर रही है। योजना को राज्य में सही रूप से क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
डूडा के परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता रखने वाले आवेदन कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित पात्रता में प्रमुख रूप से व्यक्ति के पास भारत में कहीं पर भी पक्का आवास नहीं होना चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वार्षिक आय सीमा रूपये 3 लाख तक एवं निम्न आय वर्ग के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय सीमा रूपये 3 लाख से रूपये 6 लाख तक होनी चाहिए। बैंक पास बुक की छायाप्रति, जो वर्तमान में चालू हो, होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर जो चालू हो, होना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment