प्रधानमंत्री,गृहमंत्री का आभारी : सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज  ! नैनी केंद्र सरकार ने सिखों के मुख्य स्थान हरिमंदिर साहिब के लिए एफ.सी.आर.ए (फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट) के तहत विदेशों से दान लेने के लिए अनुमति दे दी हैl
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नर प्रभारी  सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया हैl क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह ने कहा पिछली सरकारों ने एक गहरी साजिश के अधीन सिखों से भेदभाव करते हुए यह अनुमति नहीं दी थी जबकि मौजूदा मोदी सरकार ने सिखों की भावनाओं को समझते हुए यह अनुमति तुरंत दे दी है l
पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि दुनिया भर में मानवता की सेवा की सोच रखने वाले लोग हरिमंदिर साहिब के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार माया भेंट कर गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने के व्याकुल,इच्छुक रहे
हैरानी वाली बात है कि परमात्मा ने अब स्वयं बखिशश कर मोदी सरकार से यह “सेवा ली” है । जिसके लिए दुनिया भर के सिख समाज मोदी सरकार के आभारी हैं।
सिंह जी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्य हैं कि “वाहे गुरु जी”ने उनसे  सेवा ली है विश्व भर की संगत पिछली सरकारों के कारण वहां सेवा करने में असमर्थ थी किंतु अब दुनिया भर के संगत के बीच सेवा के जुड़ाव को और गहरा करता है हरिमंदिर साहब पूरे विश्व में सेवा प्रदान करने में समर्थ बनेगा और गुरु साहिब के “सरबत दा भला” दर्शन के प्रचार में प्रभावी होगा एक बार फिर हमारे सिख भाइयों और बहनों की असाधारण सेवा भावना को प्रदर्शित करेगा।

Related posts

Leave a Comment