प्रयागराज । प्रदेश में सरकार की तरफ से ब्लड बैंकों की स्थापना की गई है जिसमें निशुल्क रूप से उन लोगों को ब्लड भवइया कराया जाता है जिन लोगों को ब्लड कहीं नहीं मिल रहा है यह वह दीन हीन है इसके लिए बकायदा टीवी सप्रू मेडिकल कॉलेज और कॉल्विन में निशुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध है लेकिन वर्तमान में जागरूकता ना होने के कारण लोगों को ब्लड के लिए जब जरूरत पड़ती है तो इधर उधर भटकना पड़ता है तो सबसे पहले तो जरूरत यह है कि ब्लड बैंकों की स्थापना के साथ-साथ इनकी बकायदा जागरूकता अभियान चलाया जाए अभी कल ही एक बंधु ने जो कि काफी गरीब है उसने ब्लड की गुहार लगाई थी और मैंने सभी ग्रुपों में उस मैसेज को सर्कुलेट कर दिया था ताकि जिसको भी पता चले और जो भी जो भी सामाजिक संस्थाएं क्षेत्र में काम कर रही हैं वह कृपया आगे आकर उसको ब्लड मुहैया कराएं क्योंकि देखें मीडिया के तमाम ग्रुप हैं और उन ग्रुपों में सभी व्यक्ति जुड़े हुए हैं चाहे वह किसी भी विभाग का क्यों ना हो कल से मैंने उसके ब्लड के लिए प्रयास भी किया और सभी न्यूज़ ग्रुप में उस मैसेज को सर्कुलेट भी किया ताकि उसको किसी भी तरह से ब्लड मुहैया हो सके तो आखिर सरकारी तो मान लीजिए आदमी पहुंचता है तो वहां पर वह लोग तो ब्लड मुहैया कराते ही हैं लेकिन इसके नाम पर जो गैर सरकारी संस्थान चलाए जा रहे हैं और बकायदा ब्लड कैंप लगाकर के ब्लड लिया जाता है तो आखिर वह लोग कहां चले जाते हैं जब इस तरह का मौका आता है क्यों नहीं किसी को ब्लड मुहैया हो पाता है जबकि स्वयं स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाएं इसके लिए कटिबद्ध है और इसी वजह से वह कैंप लगाकर ब्लड लेने ब्लड लेने का काम करते हैं और तमाम लोग वहां ब्लड देने के लिए सिर्फ इसलिए जाते हैं कि आने वाले समय में जिसको भी ब्लड की जरूरत हो वह उसे ब्लड ले सकें और उनको ब्लड मुहैया हो सके आज मुझे खबर इसलिए लिखना पड़ रहा है कि कल से मैंने यह मैसेज सभी ग्रुपों में सर्कुलेट कर रखा है लेकिन कहीं से भी एक आवाज नहीं उठी कि मैं ब्लड देने को तैयार हूं या फिर मैं ब्लड मुहैया कराऊगा हो सकता है कि मेरी बात बुरी लग रही हो स्वयंसेवी सामाजिक संगठनों को लेकिन सत्य हमेशा सत्य होता है एक समय पर कड़वा जरूर लगता है लेकिन अगर उसको सही से अपनाया जाए और अपना कार्य ईमानदारी के साथ किया जाए तो ऐसा नहीं है कि एक व्यक्ति के लिए ब्लड मुहैया नहीं कराया जा सकता अभी तक उस व्यक्ति को ब्लड मुहैया नहीं कराया जा सका है ना किसी सामाजिक संस्था ने ब्लड उसे और ना ही गैर सामाजिक संस्था ऐसे में क्या समझा जाए जबकि इसके लिए सैकड़ों संस्थाएं चल रही है जो आए दिन अपना कैंप लगाकर के ब्लड लेते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं या तो इसकी खरीद-फरोख्त हो रही है या तो फिर कुछ और किया जा रहा है क्योंकि अगर एक व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ी और अभी तक उसको ब्लड नहीं मिल पाया है तो यह बड़ी ही शर्मनाक बात है कृपया जो भी संस्थाएं क्षेत्र में काम कर रही हैं आगे आएं और इनको ब्लड मुहैया कराएं आशीष कुमार श्रीवास्तव जो कि तीमारदार है मरीज के वह लगातार ब्लड के लिए प्रयास कर रहे हैं भागदौड़ कर रहे हैं उनको कहीं ब्लड मुहैया नहीं हो रहा है उनका नंबर 9389881153, 8840065277 कृपया जो भी सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाएं चल रही हैं वह तुरंत इन नंबरों पर कॉल करें और मरीज को ब्लड मुहैया कराएं ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...