नुक्कड़ सभाओं में सपा उम्मीदवार को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
मऊआइमा (प्रयागराज)। भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की जनता को सड़कों पर खड़ा कर दिया। सोची समझी षडयंत्र के तहत कोरोना के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मंहगाई चरम पर है,सबसे बुरा हाल किसानों का है।उक्त बातें सोरांव विधान सभा की सपा उम्मीदवार गीता पासी ने क्षेत्र के मरखामऊ गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। अखिल यादव की सरकार बनने पर प्रदेश के सभी ग्रामीणों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी। किसानों के उपज का उचित मूल्य दिया जाएगा। पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा बेटियों की पढ़ाई एवं उनकी सुरक्षा की गारंटी होगी बुधवार को सपा उम्मीदवार गीता पासी के समर्थन में इलाके के शिवपुर सुल्तानपुर खास बांका जलालपुर मदारी सराय बादशाह कुली वाजिदपुर अलावलपुर सहित दर्जनों गांव में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी के प्रति अपार जनसमर्थन व्यक्त किया ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि इस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की जबरदस्त जीत होगी नुक्कड़ सभाओं का संचालन जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ ने किया इस अवसर पर जिला सचिव नूरुद्दीन सैफी,चेयरमैन शोएब अंसारी, सुभाष यादव,चन्द्रबली यादव,रामचन्द्र यादव,वारिस प्रधान,बचऊ प्रधान,छेदी यादव,धनंजय यादव,अफसार अहमद, आदि मौजूद रहे।