प्रयागराज। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं उच्च / माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा मंगलवार को दोपहर दोपहर 2:00 बजे परेड स्थित ओम नमः शिवाय के विशाल महा कराह का विधि विधान से पूजन करेंगे। आश्रम में माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशाल क्षेत्र 12 जनवरी से अनवरत दिन – रात शुरू हो जागा जो माघी पूर्णिमा तक चलेगा। ओम नमः शिवाय आश्रम की ओर माघ मेला क्षेत्र में दो मुख्य स्थानों पर विशाल भंडारा फरेड और मुख्य संगम मार्ग पर प्रसाद बनता है। उसके बाद मेला क्षेत्र के भीड़ वाले दर्जनभर स्थानों पर लाखों श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और बाहर से आने वालों को दिन – रात प्रसाद ग्रहण कराया जाता है । प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा आश्रम में करीब 2 घंटे रहेंगे। इस दौरान वह पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद लेकर आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि तीर्थराज प्रयाग, कानपुर लखनऊ और अयोध्या में विशाल क्षेत्र वर्ष भर 24 घण्टे चलता रहता है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 और 20 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को को प्रयागराज ,कानपुर , अयोध्या और लखनऊ में पूरे कोविड के दौरान विशाल अन्य क्षेत्र चलाया गया। इस दौरान दूसरे प्रदेश से आने वाले लाखों श्रमिकों को एवं कोटा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रतियोगी छात्रों को खाना खिलाया गया। उन्होंने बताया कि माघ मेला ,अर्ध कुंभ मेला और कुंभ मेला में संस्था करीब 40 वर्ष से लाखों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दिन – रात खाना खिलाया था। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्नक्षेत्र के साथ उनको उनकी सुविधा के लिए पैकेट में खाना भी दिया जाएगा जिससे कि रास्ते में उनको किसी प्रकार की खाने की परेशानी ना होने पाए। गुरुदेव ने बताया कि तीर्थराज प्रयाग में अन्न दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । उन्होंने कहा कि उनका मिशन है कि कोई भी व्यक्ति बिना खाना खाये ना सोने पाए और ना ही मेला क्षेत्र से जाने पाए। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहेगे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...