प्रतिभा परिवेश की मोहताज नहीं: अंसारी

प्रयागराज। प्रतिभा परिवेश की मोहताज नहीं होती है। यह आवश्यक नहीं है कि सर्व सुविधा सम्पन्न विद्यार्थियों में ही प्रतिभा हो। प्रतिभा ग्रामीण और अन्य सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों में भी हो सकती है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि एतेशां अंसारी, आई.आर.एस मुख्य कमिशनर, आयकर विभाग, इलाहाबाद ने मंगलवार को देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव में सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम हंडिया सुभाष चंद्र यादव, एडिशनल एसपी शशिकांत तिवारी, उ.प्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ. मोहम्मद मसूद और टैगोर पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तृप्ति श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया और मुख्य ट्रस्टी अंशुल पांडेय ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों और सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें डांडिया, हरियाणवी नृत्य, कथककली के अलावा साक्षरता पर आधारित नाटिका, हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली और नृत्य नाटिका विष्णु अवतार ने सब के मन को छू लिया।
कार्यक्रम का समापन विगत वर्ष के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली छात्रा शहरे जोया को पन्द्रह हजार और दसवीं के छात्र आलोक कुमार को विद्यालय की ओर से ट्रस्टी अंशुल पांडेय ने प्रदान किया। इसके अलावा आर्थिक रूप से असक्षम दो प्रतिभावान बालिकाओं को स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया।

Related posts

Leave a Comment