प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पूरे समाज को जो संदेश मिल रहा-जन्मे जय शरण महाराज

महाकुंभ नगर ।
प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पूरे समाज को जो संदेश मिल रहा है, एक नई दिशा मिल रही है, इससे पूरा विश्व विकारों रहित बनेगा और सात्विक बन करके राम राज्य की स्थापना होगी… इस विश्वविद्यालय में कोई मानव नहीं बल्कि परमपिता परमात्मा शिव की प्रेरणा से सारा कार्य हो रहा है, ऐसा विश्वविद्यालय पूरे विश्व में दूसरा कोई नहीं है, यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय ईश्वर से लोगों को मिलाने का संपादन कर रहा है और पूरे विश्व में यह शांति और सुख का परचम लहरा रहा है, ये उक्त विचार अयोध्या से आए रसिक पीठाधीश्वर जन्मे जय शरण महाराज के हैं जो उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित ब्रह्माकुमारीज के पंडाल  स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ में विभिन्न प्रकार की मनोरम और  प्रेरणादाई झांकियों का अवलोकन करने के दौरान कही.उन्होंने कहा कि इस कलयुग को बुराई से बचाने के लिए सत्धर्म की स्थापना करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान पूरे विश्व में अनुकरणीय है। इस मौके पर मेला क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी, बीके राखी, मुख्यालय माउंट आबू से आई बीके शिवांगी समेत देशभर से आए बड़ी संख्या में बीके सदस्य मौजूद रहे।
इस उपलक्ष में जनमेजय शरण महाराज ने राजयोगिनी मनोरमा दीदी से ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की और ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू के दौरान हुए सुखद अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में एक बार माउंट आबू अवश्य जाना चाहिए।
इसके पश्चात उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के पंडाल में बने स्टूडियो का रिबन काटकर उद्घाटन किया किया।

Related posts

Leave a Comment