प्रयागराज । माघ मेला 2022 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 17 जनवरी 2022 को समिति के सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र एवं मेला के प्रवेश मार्गों तथा स्थान घाट एवं प्रमुख मंदिरों पर यात्रियों का सहयोग स्नान करने दर्शन करने एवं सुचारु आवागमन ने किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मार्क्स के प्रयोग एवं भीड़ भाड़ में दूरी बनाकर रखते के बारे में भी बताया गया. सेवा के क्रम में ही मेला अधिकारी राजीव नारायण मिश्र के निर्देशानुसार मेले के प्रवेश मार्गों पर समिति के स्वयंसेवकों द्वारा जनमानस के बीच मास्क का वितरण एवं कैंप कार्यालय के गेट पर सैनिटाइजेशन एवं प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई. सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अरेल घाट झांसी घाट दशाश्वमेध घाट रामघाट सहित मंदिरों पर भी जनता का सहयोग किया .अन्य सहयोगियों में सतीश चंद्र बोस कुलदीप नायर प्रशांत सिंह लक्ष्मी कांत मिश्रा डॉक्टर भंवर सिंह चमन राम बाबू सिंह आदि का भी विशेष सहयोग रहा . समिति के सचिव ने बताया आगामी पूरे माह जिला अपराध निरोधक समिति अपने कैंप कार्यालय के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा मेला प्रशासन का सहयोग करती रहेगी ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...