फैंस की चहेती शहनाज गिल अपने बदले रवैये के चलते जमकर ट्रोल हो गई हैं। एक्ट्रेस अपना नया म्यूजिक वीडियो प्रमोट करने पहुंची थीं। जहां उन्हें पैपराजी मिल गए और एक्ट्रेस से सोलो फोटो की रिक्वेस्ट करने लगे, लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ ने सख्ती से मना कर दिया और मुंह बिचका कर वहां से चली गईं।दरअसल, शहनाज गिल रैपर एमसी स्क्वायर संग अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘घनी सयानी’ को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। शो के लिए जाते वक्त बाहर उन्हें देख पैपराजी की भीड़ इकट्ठा हो गई और वे एक्ट्रेस की फोटो लेने लगें। इस पर शहनाज नाराज हो गईं और कहा कि मेरा गाना भी थोड़ा प्रमोट कर दो तुम लोग। उन्होंने एमसी स्क्वायर से गाना गाने के लिए भी कहा। गाना सुनने के बाद पैपराजी एक्ट्रेस से सोलो फोटो लेने के लिए कहने लगें, लेकिन वह उखड़ गईं और कहने लगी कि सोलो फोटो क्यों दूं मैं। कैमरामैन को सख्ती से मना करने के बाद एक्ट्रेस मुंह बनाकर वहां से चली गईं।
शहनाज गिल का घमंड से भरा हुआ ये अंदाज देखकर फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “ये कैमरामैन को देखकर इतनी रुड क्यों हो रही है, वे सिर्फ एक सोलो फोटो के लिए मांग कर रहे थे। लोग सफलता मिलने के बाद जाते हैं और ये इसका उदाहरण है।” एक अन्य फैन ने कहा, “ये मीडिया को ऑर्डर क्यों दे रही है, गाना अगर अच्छा होगा तो खुद ही हिट हो जाएगा।” एक और फैन ने कहा, “इसमें एटीट्यूड आ गया है।”
शहनाज के सपोर्ट में उतरे फैंस
ट्रोलिंग के अलावा कुछ लोग शहनाज गिल के सपोर्ट में भी रखे रहे और कहा कि वो ठीक बात कह रही हैं। वे यहां अपना गाना प्रमोट करने ही आई है। मीडिया सिर्फ उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल करके अपना फायदा करना चाहता है।