पेंशन शंखनाद” रैली में जागुरुकता के लिए ज्यादा भीड़ को लेकर चलने का किया आह्वान

प्रयागराज। गुरुवार को अटेवा के जनपद अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी के लोग लोक निर्माण विभाग के संघठनों के पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर 21नवंबर को इकोगार्डन लखनऊ के पार्क मे “पुरानी पेंशन बहाल करो, निजीकरण भारत छोडो  ” पेंशन शंखनाद रैली के लिए जन जागुरुकता के तहत समर्थन एवं ज्यादा से ज्यादा भीड़ को लेकर चलने का आह्वान किया l अटेवा के जनपद अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार (जीतू )ने लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से रणनीति पर चर्चा किया, मिनिस्टरियल के क्षेत्रीय मंत्री प्रकाश सिंह ने भरोसा दिया कि लोकनिर्माण विभाग कि 100%भागीदारी रहेगी l चालक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इक्कीस तारीख को लखनऊ चलो के नारे के साथ इकोगार्डन मे जगह नही बचेगी l नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बाबू केशरवानी ने प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह  के आह्वान पर फील्ड स्टॉफ कर्मचारी आर पार कि लड़ाई का मन बना लिया है l अटेवा के अध्यक्ष ने विकास भवन के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी से भी कर्मचारी हित मे साथ देने का आह्वान किया l कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया l
उक्त बैठक मेअशोक कनौजिया प्रदेश संगठन मंत्री अटेवा,नीलम सिंह जिला महिला सयोजक अटेवा, अंजना सिंह जिला महामंत्री महिला अटेवा, राहुल सिंह जनपद मंत्री मिनिस्टरियल, रामसुफल वर्मा जनपद अध्यक्ष, मुकेश कुमार क्षेत्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष,उमेश प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थिति थे l

Related posts

Leave a Comment